यमन के हूती विद्रोही सऊदी अरब पर कर रहे नए सिरे से हमले की तैयारी

हूती विद्रोही सऊदी अरब पर नए हमले की तैयारी कर रहे हैं। हूती विद्रोही नेताओं का कहना है कि अगर रियाद ने शत्रुता को खत्म किए जाने की दिशा में बातचीत नहीं की तो जल्द इसे अंजाम दिया जाएगा। मालूम हो कि इससे पहले हूती विद्रोहियों ने सऊदी अरब के सऊदी अरामको तेल प्लांट पर हमला किया था, इस हमले से इस प्लांट को नुकसान हुआ था। उसके बाद 15 दिनों तक इस प्लांट में उत्पादन बंद रहा था। अब इन विद्रोहियों ने फिर से हमला करने की धमकी दी है।


14 सितंबर को सऊदी अरामको प्लांट पर हुए हमले की जिम्मेदारी भी इस संगठन ने ली थी। ये संगठन यमन में विद्रोही आंदोलन के खिलाफ लड़ने वाला संगठन है। इस संगठन के हमले के बाद प्लांट के तेल उत्पादन पर असर पड़ा था। हूती विद्रोहियों का ये संगठन यमन में विद्रोही आंदोलन के खिलाफ लड़ने वाले संगठनों में शीर्ष पर है। इस बारे में स्पूतनिक नामक वेबसाइट पर एक खबर भी प्रकाशित की की गई है।